Tuesday, 10 May 2011

''''''''जिंदगी'''''by Sukamaari Arora on Monday, May 2, 2011 at 6:05am

''''''''जिंदगी'''''

by Sukamaari Arora on Monday, May 2, 2011 at 6:05am



 यारो आज एक अजब सी बात  हो गयी
सरे राह चलते किसी से मुलाकात हो गयी
एक रोता हुआ बच्चा सड़क पर  जा रहा था
रोका,पुचकारा उसे , फिर बी रोये जा रहा था
लगता था वो माँ बाप से बिछड़ गया है
मानो उसका जहाँ ही बिखर गया है
बच्चा था छोटा कुछ बोलता नहीं था
खाने को दे तो  कुछ भी खाता  नहीं था
वो बचैन था ,परेशान था, बदहवास था
अनजाने दुखो का शायेद उसे एहसास था
कइयों से पूछा कोई नहीं जानता था
एक शख्स मिला जो थोडा पह्चान्नता था
थोड़ी कोशिश के बाद मिल गए उसके माँ बाप
मिलते ही उनसे वो चिपक गया उनके साथ

सब के आँखों में आंसुओ का सैलाब था

दुआए  देते हुए मेरे सर पर आया उनका  हाथ था

अच्छा लगा चलो आज अच्छी बात हो गयी

किसी  बहाने  आज जिंदगी से मुलाकात हो गयी

--------------सुकमारी/////

No comments:

Post a Comment