by Sukamaari Arora on Wednesday, May 4, 2011 at 1:43pm
हो सका तो जल्द ही आप को भूल जायेगे
जो मिलता है खो कर उसे आजमाए गे
गर रहे आपके पास तो होगा यह अफ़सोस
कही दूर जा कर एक आन्शिया बसाए गे
चराग जले गे कभी हमारे घर भी देखना
खूने जिगर से भी जलाना पड़ा जलाए गे
में मर नहीं सकती खातिर तुम्हारे ,सुनो
जो हुई खता तो क्या , सजा खुद ही पाए गे
जैसे जश्न तुमने मनाये महफिले सजा कर
तुम्हारे जाने की खुशियाँ हम भी मनाये गे
गर तुम ना बन सके देव दस् ,तो
कैसी उम्मीद की हम पारो बन जाए गे
तुमेह क्या दे मुबारक शादी की ''सुकमारी''
देखना जल्द शहनाई, इधर भी बजवाये गे
------------सुकमारी,,,,///4/5/11
http;//suku''shayri.blogspot.com

awesome ....pl'z follow my blog ..it's g8 to share feelings ..
ReplyDelete