Thursday, 21 April 2011

दुआए

By Sukamaari Arora · Yesterday

  '''''''''दुआएं '''''''
बर्बाद होने से ओरो को बचा लिया करो
मिलेगी दुआएं नेक काम कर लिया करो
उलझी हो जिसकी जिंदगी उलझनों में
उलझन उसकी कभी तुम सुलझा दिया करो
झुक गए हो जिसके शाने ढोते  ढोते  गम
बदनसीब का बोझ हल्का कर दिया करो
बुराई जहां की मिट नहीं सकती ''''सुकमारी''''
जितना भी हो सके उतना कर दिया करो
---------------सुकमारी------ 20.4.2011

No comments:

Post a Comment