Love letter
by Sukamaari Arora on Thursday, March 31, 2011 at 11:16am
प्रिये
तुम्हारा खिल खिला कर हंसना मुजे अच्छा लगता है
मुजे खुश रखना और हसाना मुजे अच्छा लगता है
तुम्हारे उठने बैठने का अंदाज़ मुजे अच्छा लगता है
मेरा, मेरे घर वालो का ख़याल रखना मुजे अच्छा लगता है
विश्वास सलीका और ज़ज्बात देख मुजे अच्छा लगता है
हर इंसानों के प्रति नेक खयालात देख मुजे अच्छा लगता है
अचानक से आ कर बाह पकड़ लेना मुजे अच्छा लगता है
प्यार से निहारते रहना तेरा , मुजे अच्छा लगता है
मम्मी का आना और तेरा घबरा जाना मुजे अच्छा लगता है
हकला कर ""आई लव यू ''' कहना मुझे अच्छा लगता है
----------------------------------तुम्हारी ,,,सुकमारी,,,,,,,,,,,
No comments:
Post a Comment