brashtaachaar
by Sukamaari Arora on Saturday, April 9, 2011 at 10:55am
भ्रष्टाचार
एक एकेले गांधी ने
एन्ग्रेजो की हकूमत बदल डाली
गाँधी के शिष्या ''आन्ना '' ने
भ्रष्ट सरकार की नीव हिला डाली
कल तक नेता जो हंस झूम रहे थे
सब की ''आन्ना''ने नींद उडा डाली
नेता इस सरकार के ,बावले से हुए
जुबा पे लगा ताला, उतरी चेहरों की लाली
देखा उनोहने जब लाखो जुड़ गए ''आन्ना'' के साथ
समझ गए सब नेता, जनता उनेह नहीं छोड़ने वाली
सहमी सरकार ने ''आन्ना''की सब बाते मान कर
भर्ष्टाचार को ख़त्म करने की आज शुरआत कर डाली
जय हो आन्ना हजारे ,,,,,जय हो भारत माता ,,,,,,,
---------------सुकमारी,,----------९.४.२०११---------

एक एकेले गांधी ने
एन्ग्रेजो की हकूमत बदल डाली
गाँधी के शिष्या ''आन्ना '' ने
भ्रष्ट सरकार की नीव हिला डाली
कल तक नेता जो हंस झूम रहे थे
सब की ''आन्ना''ने नींद उडा डाली
नेता इस सरकार के ,बावले से हुए
जुबा पे लगा ताला, उतरी चेहरों की लाली
देखा उनोहने जब लाखो जुड़ गए ''आन्ना'' के साथ
समझ गए सब नेता, जनता उनेह नहीं छोड़ने वाली
सहमी सरकार ने ''आन्ना''की सब बाते मान कर
भर्ष्टाचार को ख़त्म करने की आज शुरआत कर डाली
जय हो आन्ना हजारे ,,,,,जय हो भारत माता ,,,,,,,
---------------सुकमारी,,----------९.४.२०११---------

No comments:
Post a Comment