By Sukamaari Arora · Friday, April 1, 2011
तुम आँख मिला कर
जैसे पहेले
बात क्यों नहीं करते
क्या तुम बदल गए
या फिर
हालात !!!
बात बात पर ठहाके लगाना ,तुम्हा
मोका मिलते बाह पकड़ लेना
क्या तुम भूल गए
या फिर
हालात !!!
चाँद सितारे और सूरज
आज भी आ जा रहे है
रास्ता ??
तुम भूल गए
या फिर
हालात !!!
अब तो दिल भी रह रह ये पूछता है
वो चाहने वाले किधर गए
वो खुद भूल गए
या फिर
हालात !!!
_________________सुकमारी__
No comments:
Post a Comment