''''''''संस्कार''''''
by Sukamaari Arora on Thursday, April 28, 2011 at 6:41am
''''''संस्कार'''''''
हरिद्वार में डुबकी लगाने से क्या पाप सब धुल जाते
आप अछे विचारों में डुबकी लगाओ तो बात कीजिये
साधू संतो के पाव दो कर खाना खिलाने वालो
ऐसी माँ बाप की सेवा करो तो बात कीजिये
पत्थर की मूर्ती को जो इतना मिस्थ्ठान चढाते हो
किस्सी भूखे का पेट भरो तो बात कीजिये
मंदिर की घन्त्तियाँ बजा भगवान् को जगाते हो
अपनी आत्मा को जगाओ तो बात कीजिये
सुना है संस्कार आते है सत्संग में जाकर
वो संस्कार गर अपने में लाओ तो बात कीजिये
--------------सुकमारी////२८/४/२०११--------------
No comments:
Post a Comment