'''मौत ''''
by Sukamaari Arora on Tuesday, April 12, 2011 at 11:03am
''''''मौत '''''
उन का जाना क्या हुआ अपनी जान जाती रही
लौ शमा की महफ़िल में यूँ ही लडखडाती रही
महलो में खंडरों में हर जगह आवाज़ दी
टकरा के दीवारों से खुद मेरी सदा आती रही
अभी गुजरी ना थी बहार ,,कि खिजां आ गयी
चमन फिर ना खिल सका बहार आती रही जाती रही
भंवर से तो ले आये थे कश्ती को हम निकाल
आ के करीब साहिल के मोजो से टकराती रही
जिंदगी के हर मोड़ पर कज़ा का सामना हुआ
लिपटे रहे जिंदगी से मौत यूं छु कर जाती रही
--------------सुकमारी///१२.४.२०११----------
No comments:
Post a Comment