Thursday, 21 April 2011

by Sukamaari Arora on Thursday, April 21, 2011 at 8:52am

by Sukamaari Arora on Thursday, April 21, 2011 at 8:52am

''''''''कसम'''''''
असर वफ़ा के जब सामने आने लगे
गैर भी राह में पलके बिछाने लगे
जिस महफ़िल से ठुकराए गए थे
ना जाने क्यों हमें वो बुलाने लगे
गीत मेरे जो गाता था न कोई
वही गीत अब वो गुनगनाने लगे
साथ देना जो गवारा न समझते थे
वो लोग भी अब साथ निभाने लगे
ताउम्र बुरे रहे निगाहों में उनकी
यकलख्त प्यार वो छलकाने लगे
जो नाम से मेरे जल जाते थे '''सुकमारी'''
वो नाम ले कर मेरा कसम खाने लगे
---------------सुकमारी/////21.4.11

No comments:

Post a Comment